छत्तीसगढ़
विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के युवक ने बनाई आकर्षक राखी

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. जिले के विकास खंड छुरा के ग्राम जामली के विशेष पिछड़ी जनजाति के युवा विजय कमार के द्वारा बांस से फैंसी राखी बनाई जाती है। इनके द्वारा बांस से कई कलाकृतियां बनाई जाती है जिसकी सप्लाई जिले भर में होती है।
विजय कमार के द्वारा पढ़ाई लिखाई पूरा करने के बाद जब कोई नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपनी पुस्तैनी धंधे को एक नया रुप देकर जीवन चलाने और लोगों के बीच एक नई पहचान बनाने का निर्णय लेते हुए इस क्षेत्र में उन्होंने काफी मेहनत करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे।
इस कार्य में उन्हें उनके परिवार का भी भरपूर सहयोग मिला और वे कहते हैं अगर प्रशासन से उन्हें सरकारी सहयोग मिले तो इस काम को वे और भी अच्छे रूप से करना चाहते हैं, अभी उनके पास संसाधनों की कमी है इसी के चलते वे सीमित काम कर पाते हैं।