छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

यातायात पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने सड़कों पर दिखी एसपी, बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई, ज्वेलरी दुकानों के सामने पुलिस की 20 टीमें लगाई गई

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आज सरगुजा एसपी सड़कों पर यातायात पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने सड़कों पर दिखाई दी. ।

दरअसल अंबिकापुर शहर में धनतेरस त्यौहार के दिन यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरगुजा एसपी भावना गुप्ता सड़कों पर अपने अधिकारियों के साथ घूमती हुई नजर आई. इस दौरान शहर के दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाइश दी गई है.

वहीं दूसरी ओर धनतेरस त्यौहार को देखते हुए पुलिस की 20 टीमें सभी ज्वेलरी शॉप के सामने लगाई गई है.जिससे की लूट जैसी वारदात नहीं हो सके. इस दौरान शहर के थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

Related Articles

Back to top button