छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)

एसपी ने संभाली कमान, अतिसंवेदनशील इलाकों में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर विश्वास जीतने का कर रहे प्रयास…

दंतेवाड़ा। जिला वैश्विक पटल पर केवल नक्सल मामलों को लेकर ही जाना जाता था । विगत कुछ वर्षों से जिले में हो रहे लगातार आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियों के बाद नक्सल गतिविधियों में भारी गिरावट आई है , जो कि स्वस्थ समाज के लिए एक अच्छा संदेश माना जा रहा है । अब दंतेवाड़ा पुलिस नक्सल मामलों के अलावा अन्य आपराधिक मामलों को निपटाने के लिए द्रुत गति से अपना कदम बढ़ाया है । एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना के साथ गुड पुलिसिंग के दिशा में कदम उठा दिए हैं। जिले में नक्सल मामलों में कमी आने के बाद अब पुलिस उन अंदरूनी इलाको में अपनी दखल स्थापित करने के प्रयास में जुटी है जो कभी नक्सल अधिपत्य वाला क्षेत्र माना जाता था । नक्सल मामले में कमी के बाद अब नक्सली सिद्धान्त के मूल जड़ तक पहुंचकर उसके खात्मे के प्रयास में लगी हुई है ।

दंतेवाड़ा SP खुद कमान संभालते हुए अतिसंवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनका विश्वास जितने के प्रयास में लगे हैं। पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी और भय को खत्म करने के लिए लगातार जनसभाएं संबोधित करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button