राजनीति

अंतिम चरण के मतदान से पहले सपा को लगा झटका, इस विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये हैं वजह

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक जून को होने वाला है, इससे पहले समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है। सपा विधायक रफीक अंसारी को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के पीछे की वजह हाई कोर्ट की सख़्त टिप्पणी और 101 एनबीडब्लू नोटिस के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं होना बताया गया है। कहा जा रहा है कि बार बार नोटिस भेजने के बाद भी सपा विधायक रफीक अंसारी पेश नहीं हो रहे थे। वे अपने सभी विभागीय कार्य कर रहे थे लेकिन कोर्ट की नोटिस का संज्ञान नहीं ले रहे थे।

मेरठ विधानसभा सीट से सपा विधायक रफीक अंसारी की पुलिस तलाशी कर रही थी और पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद उन्हें आखिरकार लखनऊ से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेरठ के एसएसपी ने विधायक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की थी, इस टीम ने छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।

सपा विधायक रफीक अंसारी को मेरठ लेकर पहुंची पुलिस और अभी रात में MP, MLA कोर्ट में रफीक अंसारी को किया गया पेश। बता दें कि दोपहर लखनऊ से वापस मेरठ आते समय रफीक अंसारी को किया गया था गिरफ्तार। 100 से अधिक NBW जारी होने के बाद भी कोर्ट में नही हुए थे पेश।

Related Articles

Back to top button