संजय गुप्ता@कोरिया। राज्य शासन से तबादला जारी होने के बाद SP संतोष कुमार सिंह ने जिले का पदभार ग्रहण किया। संतोष कुमार सिंह 2011 बैंच के आईपीएस अधिकारी है। इससे पहले वे रायगढ़ के एसपी थे।
पदभार ग्रहण करने के साथ ही विभाग के तमाम शाखा में निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ जिले के विभागीय कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
कोरिया नवपदस्थ एसपी ने पदभार ग्रहण करते ही पत्रकारों से प्रेस वार्ता के माध्यम कर संक्षिप्त चर्चा किये।
नवपदस्थ एसपी संतोष सिंह ने कहा मेरे लिए जनता से संबंध मेरी प्राथमिकता रहेगी, क्योंकि लोगों के लिए काम करना है आज लोगों को पुलिस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है जो भी समस्या है लोग बेहिचक थाने आये अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। उन्हें अच्छी विवेचना कर न्याय दिलाया जाएगा। जिले में बेहतर ला एंड ऑर्डर और बेहतर पुलिसिंग रहेगी वही अवैध कारोबारियों को दो टूक स्पष्ट संदेश दिये। अवैध कारोबार संचालकों पर सख्त कार्यवाही होगी। अवैध कार्य करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। बुरे लोगों से कोई तालमेल नहीं रहेगा। साथ मे सोशल मीडिया के गलत उपयोग पर सख्त कार्यवाही की जायेगी सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की सलाह दिए।