छत्तीसगढ़गरियाबंद

SP ने वनांचल क्षेत्र में पेड़ के नीचे लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों को दी समझाइश

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने मलेवांचल क्षेत्र के ग्राम मेड़कीडबरी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पेड़ के नीचे जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान नशे से दूर रहने,जुआ,सट्टा एवं लड़ाई झगड़ा ना कर ग्राम के विकास व शिक्षा के प्रति जागरूक होने के संबंध में ग्रामीणों को समझाया।

साथ ही गरियाबंद जिले के एक दिन के कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव को सम्मानित किया एवं महिला कमाण्डो को टार्च व कृषकों को कृषि औजार के साथ युवाओं को खेल सामाग्री का वितरण भी किया।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ ग्रामीण अंचल के त्यौहार रितिवाज व परम्परा के संबंध में छत्तीसगढ़ी भाषा में बात की जिससे ग्रामीण काफी खुश नजर आये

Related Articles

Back to top button