
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। एशियन गेम 2022 के लिए (भारतीय तीरंदाजी संघ) ने ट्रायल के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें हमारे बेमेतरा जिले के नवागढ ब्लाक के ग्राम हरदी के पैरा तिरंदाज सत्येंद्र का चयन हुआ है। जिन्हं ट्रायल के लिए 29 अप्रैल को दिल्ली पहुंचना है। खिलाडी को ट्रेन से जाने में दिक्कत हो रही थी। फ्लाईट में जाने के लिए पैसा नहीं होने से काफी परेशान था। इस बात की जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को हुई तो उन्होंने थाना नवागढ क्षेत्र ग्राम हरदी के पैरा तिरंदाज खिलाडी सत्येंद्र को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाये। जहां एसपी ने एक बार फिर दरियादिली एवं मानवता का परिचय देते हुए पैरा तिरंदाजी खिलाडी एवं कोच की फ्लाईट की टिकट के लिये पैसे दिये और साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पैरा तिरंदाज खिलाड़ी सत्येंद्र की कार्यों की सराहना करते हुए बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।