
रायपुर। (Raipur) राजधानी से दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। रायपुर के उत्कल नगर में आपसी मतभेद में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। जबकि खुद घर के ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर खुदकुशी कर लिया। मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है। (Raipur) जिसने अपनी पत्नी रामा बाघ की रसोई में गला रेतकर हत्या कर दी।
(Raipur) लोगों ने किसी घटना की आशंका जताते हुए दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए। दो लाशों को देखकर हक्के-बक्के रह गए। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच में जुट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को अब तक मामले में हत्या और खुदकुशी की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि अंदर से दरवाजा बंद था।