
बीजापुर। जिले में 7 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। J जिसमें भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 माओवादी शामिल हैं। जो कि 2005 से जवानों के साथ मुठभेड़ में व हत्या, आगजनी, सड़क खोदने , आईडी ब्लास्ट करने , 2006 में एनएमडीसी खदान में हमला करने जैसी बड़े घटनाओं में संलिप्त रहे. वर्ष 2024 में अब तक 123 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। वही माओवादी घटनाओं में शामिल 273 माओवादियों गिरफ्तार भी हुए हैं। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस पच्चीस हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।