Sorry mom, I killed you, I miss you…बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर Insta पर फोटो लगाकर लिखा…
एक बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर Instagram पर मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Sorry mom, i killed you, I miss you Om shanti’. (‘सॉरी मां, मैंने तुम्हें मार डाला, मैं तुम्हें मिस करूंगा, ओम शांति’.) इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. गुजरात के राजकोट का है..
यह घटना शहर के यूनिवर्सिटी रोड पर हुई, बताया जा रहा है कि 48 साल की ज्योतिबेन गोसांई मानसिक रूप से बीमार थीं. इस बात से उनके घर में रोज झगड़ा होता था. बेटे ने परेशान होकर अपनी ही मां को मार डाला. इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर मां के साथ खुद की फोटो लगाकर लिखा. ‘Sorry mom, I killed you, I miss you’. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.