ChhattisgarhStateNews

शादी नहीं कराने पर पिता की हत्या, कोर्ट ने बेटे को सुनाई उम्रकैद

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दोंदरो गांव में एक युवक ने अपनी शादी न होने की नाराजगी में पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी अशोक केवट (30) ने अपने पिता दिलचंद केवट (55) को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वे उसकी शादी नहीं करा पा रहे थे।

मामला बालको थाना क्षेत्र का है। 16 जून 2024 की रात अशोक और उसके पिता ने साथ में खाना खाया। रात को अशोक ने पिता से कहा, “आखिर कब तक मैं खाना बनाता रहूंगा, मेरी शादी क्यों नहीं कराते?” इस पर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर अशोक ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पिता की हत्या कर दी।

पिता की हत्या के बाद अशोक खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गली में निकला और चिल्लाकर बोला, “शादी नहीं कराई इसलिए पिता को मार दिया।” इसके बाद वह गांव के स्कूल में जाकर छिप गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। करीब 11 महीने की सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की अदालत ने आरोपी अशोक को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। शासकीय अभिभाषक कृष्णा द्विवेदी ने बताया कि सभी साक्ष्य और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

Related Articles

Back to top button