
रायपुर। हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले पर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार को घेरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास और PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने PC लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
PC में पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट की JPC से जांच कराई जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास ने कहा कि PM ने नारा दिया था न खाऊंगा, न खाने दूंगा। लेकिन आज खुद खा रहे हैं, किसी को खाने नहीं दिए। उन्होंने आरोप लगाते हए कहा कि केंद्र सरकार की मदद से अडानी की संपत्ति बढ़ी। फर्जी तरीके से अडानी की संपत्ति बढ़ाई गई। केंद्र सरकार ने अडानी के अनुरूप योजना बनाई, जिसके कारण उन्हे लाभ मिला। कांग्रेस इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ेगी।