कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दामाद ने अपने सास-ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर अपनी पत्नी के मायके लौट आने से नाराज था और ससुराल से 10 लाख रुपए मांग रहा था।
पुलिस ने आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर, उसके साथी प्रदीप बैरागी और सहदेव सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों का बैकुंठपुर में आधा सिर मुंडवाकर जुलूस भी निकाला गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कट्टा और 7 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
घटना 13 अक्टूबर की रात की है जब यूपी के कानपुर निवासी सुरेश ठाकुर ने 17 लीटर पेट्रोल लेकर ससुराल के बड़े साल्ही गांव पहुंचा। उसने ससुर रायराम केंवट (60) और सास पार्वती (59) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। विस्फोट में रायराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि पार्वती गंभीर रूप से झुलस गईं और बाद में अस्पताल में उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश ने पहले भी अपने साले पर गोली चलाई थी। सुरेश की पत्नी जीनी छह महीने पहले विवाद के बाद बच्चों के साथ मायके आ गई थी। इससे नाराज होकर आरोपी ने यह भयावह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपियों को बिलासपुर-रतनपुर के बीच गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की।