Video: चंदूलाल चंद्राकर मे़डिकल कॉलेज को अधिग्रहित किए जाने के निर्णय का कांग्रेस ने किया स्वागत, कही ये बात


रायपुर। (Video) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चंदूलाल चंद्राकर को शासकीय किये जाने पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर जो मेडिकल कॉलेज चल रहा था छात्रों के भविष्य को लेकर और छत्तीसगढ़ से चंदूलाल चंद्राकर के जुड़ाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मेडिकल कॉलेज को शासन द्वारा अधिग्रहित किए जाने का निर्णय लिया है।
Corona से सावधानी जरूरी, अभी नहीं कम हुआ है खतरा, वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क आवश्यक
(Video) इस निर्णय का पूरे प्रदेश में स्वागत हो रहा है। इसके साथ-साथ बस्तर में नगरनार के स्टील प्लांट के बारे में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार इस प्लांट को एनएमडीसी द्वारा बेचे जाने का निर्णय लेती है। (Video) तो इस प्लांट को लेने और चलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तैयार है। ये छत्तीसगढ़ सरकार की सोच है।यहां पर राज्य के संसाधन , मान सम्मान, स्वाभिमान, और राज्य के निवासियों के हितों के लिए किए जाते हैं। यदि किसी सरकारी प्लांट का निजीकरण होता है। तो वहां पर आरक्षण से काम करने वाले वंचित होते हैं।
http://bio-catalyst.com/ – cefixime tablets
buy panmycin online
[url=http://bio-catalyst.com/]order clindamycin online[/url] suprax for sale