छत्तीसगढ़
30 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त

शिवेंदु त्रिवेदी@बीजापुर। प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान तेज हो गया है। डुमरी पालनार के जंगल मे माओवाद संगठन को बड़ी मात दी है। 30 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को जवानों ने ध्वस्त किया. DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा और महिला कमांडो के ज्वाइंट ऑपरेशन में नक्सल स्मारक ढहाया गया है। मुख्यमंत्री साय के निर्देश के बाद बस्तर में नक्सलियों के मांद में जवानों को मात दे रही है। गंगालूर थानाक्षेत्र का मामला है।