अवैध कोयला खदान में धंसी मिट्टी, 2 ग्रामीणों की मौत

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत घुटरा में एक अवैध कोयला खदान में मिट्टी धंसने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। दोनों 25 मार्च से लापता थे और उनका शव शनिवार देर रात मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

घटना के मुताबिक, इंद्रपाल अगरिया (50) और राजेश अगरिया (35) कोयला निकालने के लिए 25 मार्च को धुनेटी नदी के किनारे गए थे। वहीं, एक अवैध खदान में कोयला निकालते वक्त ऊपर की मिट्टी का टीला धंस गया और दोनों दब गए। घटना के बाद, ग्रामीणों ने जब बदबू महसूस की तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालने का काम शुरू किया। टिफिन और चप्पल की पहचान के बाद दोनों की मौत की पुष्टि हुई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस नदी के किनारे पिछले 25 सालों से अवैध कोयला उत्खनन हो रहा है, जिससे यह हादसा हुआ। इस इलाके में कई सुरंगें भी बनाई गई हैं। पुलिस ने जेसीबी मशीनों का उपयोग कर मिट्टी हटाने का काम शुरू किया। यह हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण अवैध खनन में शामिल थे। इस क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस पहले ही कार्रवाई कर चुकी थी, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है।