ChhattisgarhStateNews

नशे के लिए बदमाशों को नहीं दिए पैसे, साफ्टवेयर इंजीनियर को घर से बाहर निकालकर पीटा, वीडियो वायरल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉ एंड आर्डर को अपराधी लगातार चुनाैती दे रहे है। नशे के लिए अपराधी राहगीरों से पैसे मांग रहे है। जो पैसा नहीं दे रहा, उसका घर तक पीछा करके उससे मारपीट कर रहे है और उसका वीडियो साेशल मीडिया में डालकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। अपराधियों की मनमानी का केस मुजगहन में सामने आया है। आरोपियों ने मारपीट करने के बाद सोशल मीडिया में पीड़ित का वीडियो वायरल कर दिया। है। आरोपी लगातार पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है।

बोरियाकला स्थित रिद्धि-सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में शनिवार देर रात गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत युवक पंकज कुमार सिंह के घर पर पहले पथराव किया और फिर जबरन घर में घुसकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में सामने आया है कि हमलावर कुख्यात अमन डॉन गैंग के गुर्गे थे। वे नशे के लिए पैसे मांगने पंकज के घर पहुंचे थे। जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के बाद आरोपियों ने खुद इस हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें युवक को बुरी तरह पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। इस शर्मनाक करतूत से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत फैल गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

देखे वीडियो…..

Related Articles

Back to top button