धमतरी
Bemetara: किसानों का आक्रोश, इन समस्याओं को लेकर मुख्यमार्ग पर किया चक्काजाम, जताया आक्रोश

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) किसानों ने चक्काजाम कर सड़क को बंद किया है। ग्राम अंधियारखोर में लावारिस मवेशी और बिजली की समस्या को लेकर के नवागढ़ बेमेतरा मुख्य मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम किया।
(Bemetara) लगातार सड़कों पर आवारा मवेशियों से हो रही परेशानी व बिजली की समस्या को लेकर के किसान ने चक्का जाम कर आक्रोश जताया।