फवाद खान, माहिरा और शाहिद अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट फिर से बैन

दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक बार फिर पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया है। फवाद खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन, युमना जैदी और हानिया आमिर जैसे मशहूर कलाकारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट भारत में गुरुवार सुबह से उपलब्ध नहीं हैं। इससे पहले 2 जुलाई को ये अकाउंट्स और कुछ यूट्यूब चैनल फिर से दिखाई देने लगे थे, लेकिन महज 24 घंटे बाद इन पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिया गया।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और ज्यादा तनाव आ गया था। इसी के बाद भारत सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन किया था। इन चैनलों में डॉन न्यूज, जियो न्यूज, समा टीवी और ARY न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल थे। इन पर भारत विरोधी कंटेंट प्रसारित करने के आरोप लगाए गए थे।
2 जुलाई को कुछ प्रतिबंधित चैनल और सेलिब्रिटी अकाउंट्स जैसे सबा कमर, अहद रजा मीर और शाहिद अफरीदी के प्रोफाइल्स फिर से नजर आने लगे थे। इसके साथ ही हम टीवी, ARY डिजिटल और हर पाल जियो जैसे यूट्यूब चैनल्स भी एक्सेस में आ गए थे। लेकिन गुरुवार सुबह इन सभी पर दोबारा बैन लगा दिया गया है। फिलहाल सरकार की ओर से इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये कार्रवाई सुरक्षा कारणों और भारत विरोधी सामग्री को रोकने के लिए की गई है।