सामाजिक आयोजनों से मजबूत होता आपसी जुड़ाव, युवाओं को मिलती प्रेरणा: सीएम साय

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय आज कांसाबेल के ग्राम ढूढरूडांड में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने समाज के उत्थान के लिए समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधायक गोमती साय, पूर्व सांसद नंद कुमार साय, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह और कलेक्टर रोहित व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी जुड़ाव मजबूत करते हैं और वरिष्ठजनों एवं समाजसेवियों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना के माध्यम से अब तक 70 लाख महिलाओं को 22वीं किस्त दी जा चुकी है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 5500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है और चरण पादुका का वितरण भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में 15 मेडिकल कॉलेज, IIT, AIIMS, IIIT और लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित की जा चुकी हैं। नई उद्योग नीति के तहत 7.83 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग और फिजियोथेरेपी कॉलेज का निर्माण प्रगति पर है।
उन्होंने नक्सलवाद के तेजी से समाप्त होने और दूरस्थ क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की जानकारी दी। खेल क्षेत्र में सन्ना में तीरंदाजी अकादमी निर्माण सहित खेल मैदानों के विकास की भी जानकारी दी।
विधायक गोमती साय ने कहा कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण पर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में मजबूती लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समर्पित होकर कार्य करना होगा।





