क्राईम
मां ने खाना खाने को बुलाया…मगर विवाद करने लगा बेटा…बाप ने फटकारा…तो दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

अभनपुर। कलयुगी पुत्र ने फावड़ा मारकर पिता की हत्या कर दी। मामला बीती रात का है। पूरा विवाद खाना खाने को लेकर हुआ। जिससे नाराज युवक ने पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना बीती रात अभनपुर के ग्राम जौंदी का है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात 30 वर्षीय आरोपी इंद्र कुमार साहू उर्फ रिंकू से उसकी मां ने खाना खाने को बोला। इसी बात को लेकर आरोपी अपनी मां से विवाद करने लगा। जब पिता ने उसे डांटा तो गुस्साएं बेटे ने बगल में पड़े फावड़ा को उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पिता ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं बीच बचाव के लिए आए भाई पर भी उसने हमला कर दिया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।