
नितिन@रायगढ़। विश्व सर्प दिवस के दिन जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था सर्प रक्षक समिति रायगढ़ के सदस्य सर्प मित्रों ने शहरी या आबादी क्षेत्रों से पकड़े हुए करीब 20 सांपों को जंगल में मुक्त कर एक बड़ा संदेश दिया।
सर्प मित्रों ने बताया कि साँप जीव और प्रकृति की बीच संतुलन बनाये रखने में बड़ी अहम भूमिका निभाते है। सांपों में कुछ सांप अत्यंत विषैले होते है,तो कुछ कम विष वाले होते है। सांपों की प्रजातियों में अधिकत विष हीन सांप ही होते ।
विषैले सांपो के विष से ही सर्पदंश की सीरम(दवा) बनाई जाती है. इसके अलावा अन्य बीमारी जैसे केंसर की दवाएं भी सर्प विष से ही बनती है। सांपो के द्वारा चूहे और छोटे किट पतंगों को खाने से किसानों को भी खेती में लाभ होता है। इससे अनाज व अन्य फसलों की पैदावार में वृद्धि होती है । हिन्दू परंपराओं के अनुसार नाग सांप की पूजा भी होती है । मुझे आज भी याद है फसल के कटाई के बाद मेरे दादाजी खेत में पूजा करते थे जिसमें सभी जीवो की पूजा की जाती थी जिसमें नाग देव की भी पूजा होती थी ।
पर जैसे जैसे इंसानों का सामाजिक जीवन आधुनिकता में ढलने लगा वैसे वैसे इंसानों और सांपो के बीच की दूरी बढ़ने लगी। दूसरे शब्दों में उतनी ही अधिक संख्या में सांपों को मारा जाने लगा,और उनके प्राकृतिक आवास क्षेत्र भी सिमटने लगे हैं।
इस पर कुछ सपेरों के द्वारा पैसे कमाई के लालच में,कई प्रजाति के सांपो की चमड़े की अवैध कारोबार किया जाता है।
वहीं आमजन के द्वारा अपनी सुरक्षा के नाम पर सापों को मार दिया जाता है। हमारी समिति अनुरोध करती है कि सांपो को न् मारे हमारे जीवन में इनका बहुत महत्व है। बिना सांप के मानव जीवन भी संभव नही है । इससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा। बारिश के मौसम में अक्सर सांप घरों में तब घुसते है,जब उनके बिलों में पानी घुस जाता है या वो मेंढक और चूहों को खाने के लिए घर की तरफ आता है।
घर के आसपास रखे लकड़ियों के ढेर या खपरों में भी सांप छिप कर रहते है। यही वजह है की बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है।
सर्प मित्र विनितेश कहते है कि सांप के काटने पर पीड़ित को सीधे हॉस्पिटल जाना चाहिए। झाड़फूंक या जड़ीबूटी अथवा ओझा_गुनिया के चक्कर में जीवन को संकट में नहीं डालना चाहिए. आपके घरों में अगर साँप आ जाये तो आप हमारे समिति के नंबरों में सम्पर्क करें या 112 अथवा वन विभाग को सूचित करें ।
विश्व सर्प दिवस के दिन हम आपसे कहना तो बहुत कुछ चाहते है लेकिन एक छोटी और महत्वपूर्ण बात कह रहे है कि आपके घरों में भी अगर सांप घुस जाएं तो भी उन्हे मारिये मत हमें सूचित करिए,हमारे आपके जीवन में सांपो के विशेष महत्व है। आज के दिन हमारे द्वारा २० सांपों को जंगल में मुक्त किया जा रहा है। इन्हे मुक्त कर हम बताना चाह रहे है कि हमारे सामाजिक जीवन में भी सांपों का बड़ा महत्व है ।
सर्प दिवस के दिन मुक्त किए गए सांपों की संख्या और प्रजाति…
(1)रसल वाइपर-1(जहरीला)
(2) कॉमन करैत सांप-2 (जहरीला)
(3) बैंडिट करैत सांप-3 (जहरीला)
(4) इंडियन कोबरा(नाग सांप)-7 (जहरीला)
(5)कॉमन वुल्फ स्नेक-2(बिना जहरीला)
(6)कॉमन कुकरी स्नेक-2(बिना जहरीला)
(7)इंडियन पाइथन-1(बिना जहरीला)
(8) चेकर्स कीलबैक-1(बिना जहरीला)
(9)एक अत्यंत दुर्लभ सांप “त्रिंकेट स्नेक” जिसे साधारण भाषा में वनसुंदरी या अलंकृत सांप कहते हैं(बिना जहरीला)