Chhattisgarh

मच्छरदानी में घुसा था जहरीला नाग, महिला की सूझबूझ से बची परिवार की जान

कोरबा। कोरबा जिले के मानिकपुर में एक घर से जहरीला नाग सांप निकला। यह सांप मच्छरदानी के अंदर घुसा हुआ था। जब महिला खाना खाने के बाद अपने दो बच्चों के साथ सोने जा रही थी, तो अचानक मच्छरदानी से सांप की फुंकार सुनकर वह डर गई और बच्चों को लेकर कमरे से बाहर भाग गई।  

महिला और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद परिवार ने सर्प रेस्क्यू टीम को सूचना दी। स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट अतुल सोनी और उमेश यादव मौके पर पहुंचे और सावधानी से सांप को मच्छरदानी से बाहर निकाला। फिर उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया। 

जानकारी के अनुसार, जवाहर खांडे अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहे थे। पास में खुदाई के कारण सांप वहां से निकलकर घर में आ गया था।  सर्प मित्रों ने लोगों से अपील की है कि सोने से पहले मच्छरदानी और बिस्तर की अच्छी तरह जांच कर लें ताकि ऐसी कोई दुर्घटना न हो। रेस्क्यू टीम ने बिना किसी नुकसान के सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button