सुराज के लिए करें ईमानदारी से काम: CM साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने शहरों में सुराज (अच्छा शासन) लाने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से काम करें। उन्होंने कहा कि जनता ने आप पर भरोसा कर विकास की जिम्मेदारी दी है, इस मौके का सही उपयोग करें।
मुख्यमंत्री 6 मई की शाम “नगर सुराज संगम” नामक दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाना आप सबकी जिम्मेदारी है। इस कार्यशाला से जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार, कर्तव्य और योजनाओं की जानकारी मिली है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला खास तौर पर उन जनप्रतिनिधियों के लिए रखी गई जो पहली बार चुने गए हैं। पहले दिन नगर निगमों के 228 प्रतिनिधि और दूसरे दिन नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के 477 प्रतिनिधि शामिल हुए। कुल 705 जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शहरों के विकास की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में नागरिक सुविधाओं, संसाधनों के बेहतर उपयोग और योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि दो दिन में जनप्रतिनिधियों को विभाग की कार्यप्रणाली, कानून और योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि सभी प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में विकास और सुशासन के लिए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।