छत्तीसगढ़

चुनावी सीजन में अवैध शराब की तस्करी बढ़ी, पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, 50 पेटी शराब जब्त

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में शराब की अवैध तस्करी और बिक्री पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है, खासकर चुनावों के समय जब शराब की डिमांड बढ़ जाती है। ओडिशा में शराब की कीमतें कम होने के कारण वहां से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की तस्करी एक आम बात हो गई है। पुलिस ने इस बार तस्करी के नेटवर्क को पकड़ने में सफलता हासिल की है, और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शराब की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में प्रशासन भी अवैध शराब परिवहन और अवैध शराब बिक्री को लेकर अलर्ट मोड पर है. अमलीपदर पुलिस ने बीती रात ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. अमलीपदर पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बारीघाट सीमा पर आर्टिका वाहन को रोक कर तलाशी ली. पुलिस की जांच में पूरी वाहन अंग्रेजी शराब से भरी मिली. पुलिस ने वाहन में मौजूद 50 पेटी से 200.300 लीटर शराब बरामद कर जब्त करते हुए आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आर्टिका वाहन को भी राजसात करने की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button