छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

खेत में मिली युवक की जली हुई लाश, हत्या कर शव जलाए जाने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में नैला चैकी अंतर्गत ग्राम बिरकोनी स्थित खेत में एक युवक का जला हुआ शव पाया गया है। मृतक की पहचान प्रदीप चैबे के रुप में की गई है। मृतक की हत्या कर लाश जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फाॅरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांजगीर जिले के ग्राम बिरकोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की लाश खेत में जली हुई अवस्था में पाया गया। नैला चैकी क्षेत्र में सामने आई इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है। मृतक की शिनाख्ती प्रदीप चैबे के रुप में की गई है,जो पिछले रविवार की रात से घर नहीं लौटा था। प्रदीप का शव गांव से 500 मीटर की दूरी पर पाया गया है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फाॅरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस को शक है,कि प्रदीप की हत्या कर लाश जलाई गई होगी।
बाईट जांच अधिकारी नैला

फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस द्वारा कही गई है।

Related Articles

Back to top button