
नितिन@रायगढ़। पड़ोसी राज्य उड़ीसा से रायगढ़ दुर्गा पूजा में कार्यक्रम पेश करने आए कलाकारों में से एक के जेब में रखा रेडमी कम्पनी का मोबाइल अचानक गर्म 0होकर फट गया। सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक मोबाइल फट गया। जिसकी चपेट में आने से नाबालिग युवक घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि उड़ीसा के हीराकुंड का रहने वाला कलाकार रवि लोहार उम्र 15 वर्ष अपने कलाकार साथियों के साथ रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में भाग लेने आया था। सुबह जब वो आपस में बात कर रहे थे,तभी उसकी जींस की जेब में रखा रेडमी मोबाइल गर्म होने लगा। जब तक वो उसे जेब से निकाल कर बाहर फेंक पाता मोबाइल फट गया। जिससे युवक घायल हो गया। घटना के बाद उसके साथ खड़ा कलाकार साथ उमाकांत सोनार उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां युवक का इलाज जारी हैं।