छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

छोटा हाथी और बाइक की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत, एक जिला अस्पताल रेफर

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के बतौली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में मौत का सिलसिला जारी है सेदम पुलिया के समीप छोटा हाथी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल पर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मंगारी जूनापारा निवासी बाबूलाल उरांव पिता सुखदेव 33 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई उसके साथ ही जयमल पिता स्वर्गीय मुंगला 35 वर्ष का दाहिना पैर टूट गया यह दोनों शांतिपारा से अपने घर बाइक क्रमांक सीजी 15 डी एफ 5800 से मंगारी जा रहे थे जिनका सीतापुर तरफ से आ रही छोटा हाथी क्रमांक सीजी 15 ओ क्यू 4632 से सेदम पुलिया के समीप शाम 6:30 बजे आमने-सामने भिड़ंत हो गया।
छोटा हाथी के ड्राइवर और खलासी मौके से भाग गए घटना पश्चात घायल को प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी गंभीर व्यवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में तेज रफ्तारवाहन से मौत का सिलसिला जारी है पिछले दो दिनों से बतौली में सड़क हादसा से तीन मौत हो गया है

अस्पताल में एंबुलेंस की कमी
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली से जिला अस्पताल रेफर करने के बाद एंबुलेंस की कमी के कारण प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल परिजन द्वारा ले जाया गया बतौली क्षेत्र वासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर अवस्था होने पर हमेशा ही एंबुलेंस की कमी जिला अस्पताल रेफर करने के दौरान खलती है जिसे बतौली क्षेत्र वासी परेशान है

Related Articles

Back to top button