Video: ‘कचरा देखकर पुष्पा झुकेगा भी और डस्टबिन में डालेगा भी’…दीवारों पर लिखा जा रहा पुष्पा फिल्म का स्लोगन

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के अम्बिकापुर शहर में नगर निगम लोगों को आकर्षित करने वाले स्लोगन को दीवार में तैयार करवा रही है। आपको बता दे कि अंबिकापुर नगर निगम द्वारा स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की गई है।
दरसअल देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की शुरुआत हो चुकी है। इसी को देखते हुए पुष्पा फिल्म के डायलॉग से मिलती-जुलता स्लोगन अंबिकापुर नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है, जो कि अंबिकापुर के हरेक चौक चौराहे पर लोगो को जागरूक करने के लिए दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही.
वही (कचरा देखकर पुष्पा झुकेगा भी और डस्टबिन में डालेगा भी) जैसे स्लोगन का पेंटिंग बनाकर 2022 स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर नंबर वन बनाने की कवायद की जा रही है और नगर निगम अंबिकापुर ने भी इस प्रतियोगिता में नंबर वन आने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में नए नए कदम उठाए जा रहे है।