छत्तीसगढ़बिलासपुर

Bilaspur में आपराधिक ग्राफ में मामूली इज़ाफा, अपराधी मस्त, पुलिस पस्त

मनीष@बिलासपुर। जिले में अपराधिक ग्राफ में मामूली इज़ाफा हुआ है। बिलासपुर एसएसपी ने दिए साल भर के अपराध और कार्रवाई का ब्योरा दिया। आंकड़े बताते हैं कि गंभीर अपराधों में इज़ाफा हुआ है। हत्या और हत्या के प्रयास के मामले बढ़े हैं। गुंडा और निगरानी फाइल खोले गए हैं। साल 2021 हत्या के मामले 64 मामले दर्ज हुए। साल 2022 में 65 मामलों में एफआईआर हुई है।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 सालों में अपराध के ग्राफ में मामूली इजाफा हुआ है। इस वर्ष हत्या के मामले 67 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 64 प्रकरणों में कुल 93 हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इसी तरह हत्या के प्रयास के मामले में 70 मामलों में से 61 प्रकरणों में कुल 92 आरोपियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता मिली है। डकैती के साथ मामलों में 31 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वही हाल फिलहाल में बलात्कार चोरी धोखाधड़ी बलवा नकद जानी लूट जैसी वारदातों में भी इजाफा हुआ।

Related Articles

Back to top button