‘कंगना रनौत को थप्पड़ मार देना’ — कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर एक्ट्रेस ने किया पलटवार

दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनीतिक टिप्पणीकार कंगना रनौत को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के.एस. अलगिरी द्वारा दिए गए एक बयान में कहा गया कि अगर कंगना दक्षिण भारत के किसी इलाके में आती हैं तो उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर आलोचना का दौर शुरू हो गया है।
अलगिरी ने अपने बयान में कंगना के किसान महिलाओं पर कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए नाराजगी जताई और बताया कि कुछ किसानों ने उनसे मिलकर यह शिकायत की। अलगिरी ने कहा कि कंगना ने ग्रामीण महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कही हैं, इसलिए उन्हें अपनी गलती समझाने के लिए ऐसा कदम उठाने को कहा गया। उनके इस संदेश को कई लोगों ने हिंसा को बढ़ावा देने वाला और अनुचित बताया है।
वहीं, कंगना रनौत ने भी तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत में जहां चाहें जा सकती हैं और किसी की व्यक्तिगत प्रताड़ना या हिंसा से उनका हटना संभव नहीं। कंगना ने कहा, “अगर कुछ लोग मुझे नफरत करते हैं, तो बहुत से लोग मुझसे प्यार भी करते हैं। किसी की धमकी या हिंसा मुझे चुप नहीं कराएगी।”
राजनीति के गलियारों में यह घटना जल्दी ही सनसनी बन गई है। विरोधी दलों और जनसमूहों ने दोनों पक्षों के बयानों पर प्रतिक्रिया दी — कुछ ने अलगिरी की भाषा की निंदा की तो कुछ ने कंगना के तीखे रुख पर टिप्पणी की। कानून विषयक विशेषज्ञों का भी कहना है कि किसी भी सार्वजनिक व्यक्ति के खिलाफ हिंसा की अपील अपराध है और इसे बढ़ावा देना कानूनी दृष्टि से गलत है।