देश - विदेश

कोरोना की वजह से 24 घंटे में छह मौतें, 702 नए मामले आए; कुल सक्रिय केस 4097

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 702 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश सक्रिय केस की कुल संख्या में मामूली इजाफा देखा गया है। बीते दिन से सक्रिय केस बढ़कर 4,097 तक पहुंच गए हैं। इससे पहले देश में 22 दिसंबर को कोरोना के 722 मामले रिकॉर्ड किए गए थे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में छह मौतें हुई हैं, जिनमें दो महाराष्ट्र और एक-एक दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई। इसके साथ जनवरी 2020 के बाद से भारत में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4,50,10,944 तक पहुंच गई है। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना की वजह से 5,33,346 लोगों की जान चुकी है।

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है, जो ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण है। बताया गया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन नमूनों में से एक जेएन.1 है और दो ओमिक्रॉन हैं।

तमिलनाडु में देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नेता विजयकांत का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे कोरोना की चपेट में आ गए थे। पार्टी ने बयान जारी कर बताया था कि सांस लेने में तकलीफ के कारण विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया है। विजयकांत लंबे समय से अस्वस्थ थे और उनकी पत्नी प्रेमलता ने कुछ दिन पहले ही पार्टी की कमान संभाली है।

Related Articles

Back to top button