छत्तीसगढ़रायपुर

राजनीति में परिस्थिति बदलती है, अजय चंद्राकर के वेकेंसी वाले बयान पर मंत्री अमरजीत भगत का पलटवार, बोले -20 साल वेकेंसी नहीं ऐसा, किसने कहा

रायपुर। अजय चंद्राकर के वेकेंसी वाले बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार करते हुए कहा कि 20 साल वेकेंसी नहीं ऐसा, किसने कहा. राजनीति में परिस्थिति बदलती है. इस देश के लोग अनुभव कर रहे. सत्ता का बागडोर बदलेगा, राहुल गांधी इस देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं.

अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा. राहुल गांधी राष्ट्रीय सत्र पर काम कर रहे हैं.
देश में जातिवाद और नफरत की राजनीति फैलाई जा रही. ऐसे समय में राहुल गांधी भारत जोड़ो के नारे को जमीन पर उतारने का काम कर रहे. एकता का संदेश दे रहे, इतनी लंबी पदयात्रा किसी ने नहीं की. इस यात्रा का परिणाम मिलेगा. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के लिए रास्ता प्रशस्त हो रहा. राहुल गांधी इस देश के अगले पीएम के रूप में उपयुक्त होंगे.

आरक्षण को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी से कहा. बीजेपी के लोग आरक्षण के पक्ष में हैं या नहीं.
अगर हैं तो वे राज्यपाल को चिट्ठी लिखे, उनसे दस्तखत करने की मांग करे. अब इनको सांप क्यों सूंघ गया.

जनाधिकार रैली को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा.
विधानसभा में विधेयक पारित कर दिया गया.
राज्यपाल को बिना देर किए दस्तखत करना चाहिए.
युवाओं की तकलीफे बढ़ रही हैं. 3 जनवरी को लोगों का आक्रोश देखने को मिलेगा. सड़को लोगों का जनसैलाब उमड़ेगा. यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी. इसकी जिम्मेदार राज्यपाल होंगी.

अमित शाह के दौरे पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
अमित शाह का स्वागत है लेकिन वह केवल राजनीति करने के लिए मत आए. प्रदेश का भला करें, हमारा अटका हुआ पैसा वापस दिलवाए ताकि प्रदेश के विकास में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.

छत्तीसगढ़ में 78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी पूरी.
मामले पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान.
इस वर्ष प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी की जाएगी.
कहीं भी कोई शिकायत नहीं है.

अब तक 78 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है.
उम्मीद है समय से पहले लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.
राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अगले 1 वर्ष तक मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज मिलेगा. यह प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी राहत है.

Related Articles

Back to top button