छत्तीसगढ़

Sitapur: पूर्व विधायक का दावा, जनता को बाटेंगे 20 हजार करोड़ रुपए, हर वोटर को मुफ्त में मिलेगा पैसा, जानिए क्या है पूरी स्कीम

आलमीन अहमद@सीतापुर. इन दिनों सीतापुर से पूर्व विधायक रहे प्रोफेसर गोपाल राम की चर्चाए उनके द्वारा किए गए दावे को लेकर खूब हो रही है.

दरअसल गोपाल राम ने दावा किया है कि वे क्षेत्र की जनता को 20 हजार करोड़ रुपए बाटेंगे..कुछ लोग पूर्व विधायक की बातों में आकर उनके पास दस्तावेज जमा कर रहे है..जबकि कई लोगों का कहना है कि बेवजह कोई इतनी बड़ी रकम क्यों बांटेगा.

सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा में इन दिनों पूर्व विधायक व भाजपा नेता व पूर्व विधायक प्रोफ़ेसर गोपाल राम खूब चर्चा में है..क्यों गोपाल राम क्षेत्र की जनता को 10 हजार, 20 हजार नही बल्कि 20 हजार करोड़ रुपये बांटने का दावा कर रहे है..वही इतनी बड़ी रकम को प्रोफेसर गोपाल राम लोगो के बैंक खाते में डालने की बात कह रहे है.

 यही नही गांव में घूम-घूम वह लोगों से उनके बैंक खाते की जानकारी ले रहे हैं..वही पूर्व विधायक का कहा कि उनके बैंक खाते में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा रुपए दिया जाना है..इसके बाद वे लोगों के खाते में पैसा डालेंगे.. प्रोफेसर गोपाल राम के दावे के बाद से लोग भी हैरत में पड़ गए हैं और चर्चा का विषय बना हुआ है.

राशन कार्ड आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी जमा

कुछ लोगों के द्वारा प्रोफेसर गोपाल राम के पास राशन कार्ड आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी जमा किया गया है..वही लोग यह समझ कर गोपाल राम के पास दस्तावेज जमा कर रहे हैं कि उनके घर के मुखिया को 2 लाख रुपए,15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक लाख और 15 वर्ष से कम वाले लोगों को 50 हजार रुपये पूर्व विधायक के दावे की मुताबिक मिलेगा.

2 हजार से अधिक लोग पूर्व विधायक के पास फार्म जमाकर चूके है पैसा

अबतक 2 हजार से अधिक लोग पूर्व विधायक के पास फार्म जमाकर चूके है..वही कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह कोई भी व्यक्ति बेवजह क्यो किसी को इतनी बड़ी रकम देगा..पूर्व विधायक के वादे मूर्त रूप ले पाते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा..मगर जिस तरह से पूर्व विधायक के वादे और निजी अभियान ने सीतापुर समेत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में हड़कंप मचाया है.

विपक्ष भी इसे लेकर असमंजस में

उसने कई सवाल खड़े हो रहे हैं और विपक्षी भी इसे लेकर असमंजस में नजर आ रहा है. इधर इस मामले को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि अगर इस तरीके से 20 हजार करोड़ दिया जा रहा है तो मेरे क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात होगी, लेकिन किसी तरीके की ठगी का शिकार ना हो जाए इसका भी ध्यान लोगों को रखना होगा।

Related Articles

Back to top button