सीतापुर के वार्ड नंबर 14 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत, निर्विरोध चुने गए पार्षद प्रत्याशी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के सीतापुर नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध पार्षद प्रत्याशी बनने पर सीतापुर के बीजेपी मंडल में खुशी का माहौल है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है,11 फरवरी को चुनाव होने वाला है,और प्रत्याशियों के 31 जनवरी नामांकन वापसी का अंतिम दिन था , वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा ने पूर्व पार्षद विवेक नामदेव को पुनः पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया था, विवेक नामदेव के विरोध में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस पार्षद प्रत्यासी ने अपना नामांकन वापस ले लिया,इसलिए निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विवेक नामदेव को निर्विरोध पार्षद चुने जाने पर बधाई दी। सीतापुर विधायक ने कहा में सबसे पहले विवेक नामदेव और सीतापुर के समस्त भाजपा परिवार को बधाई देता हूं,यह पहला मौका है जब सीतापुर में पहली बार निर्विरोध पार्षद चुना गया है,वही पिछली बार कांग्रेस के सात पार्षद बने थे,और उन्होंने अपने सत्ता की वजह से नगर पंचायत सीतापुर में शासन किया था,और भाजपा ने मजबूत विपक्ष के रूप में काम किया था,हम पूर्ण बहुमत से सीतापुर नगर पंचायत का चुनाव जीतेंगे और सीतापुर नगर का भरपूर विकास करेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है,हमारे भाजपा का एक प्रत्यासी निर्विरोध चुना गया है,बाकि सभी पार्षद और अध्यक्ष भारी बहुमत से जीत हासिल करने का दावा विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया है