ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

SIR…फार्म जमा नहीं करने वाले मतदाताओं का नोटिस देगा आयोग

रायपुर। चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता फार्म जमा करने की अंतिम तिथि आज तय की है। BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं को फार्म दे रहे हैं। लेकिन अब तक हजारों आवेदन आयोग तक नहीं पहुंचे हैं।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं ने फार्म जमा नहीं किया, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची में सुधार और अपडेट के लिए अनिवार्य है। इसमें नए 18 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं को हटाया जाएगा और गलत नाम या पते ठीक किए जाएंगे।

BLO आज अंतिम दिन तक मतदाताओं से फार्म जमा करवा रहे हैं। आयोग ने कहा कि जो लोग फार्म समय पर जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी इस प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button