बिलासपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में जमीन बिक्री के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यदुनंदन नगर निवासी जीवन लाल पटेल ने आरोपियों की शिकायत की है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, कि उसने आरोपी रसपाल सिंह बागड़िया से 52 लाख 75 हजार रुपये में जमीन बेचने का सौदा किया था। जीवन लाल पटेल ने 40 लाख रुपये नकद और ऑनलाइन किस्तों में दिए, फिर भी आरोपी ने न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही रकम वापस की। पीड़ित ने पैसा मांगा तो मुकर गया। आरोपी की इस हरकत के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाना में की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा जांच अधिकारी कर रहे है।