
बलरामपुर। जिले के ग्राम चिलमा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया..यहां घर में सो रहे दंपत्ति पर हाथियों ने हमला कर दिया..हाथी के हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं…जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कुछ दिनों से राजपुर और धमनी वन क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा हैं…इन्होंने किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया हैं…वहीं स्थानीय प्रशासन और वन विभाग लोगों को जागरूक व सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.