StateNewsछत्तीसगढ़

तमिलनाडु और गुजरात में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, बंगाल में सबसे ज्यादा नाम कटे

दिल्ली। चुनाव आयोग शुक्रवार को तमिलनाडु और गुजरात में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद मतदाता अपने नाम सूची में चेक कर सकेंगे और आवश्यक सुधार या नाम जोड़ने की प्रक्रिया कर पाएंगे। इससे पहले 16 दिसंबर को पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की ड्राफ्ट लिस्ट जारी की गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर को SIR की शुरुआत के समय इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल मतदाता संख्या 13.35 करोड़ थी, जो ड्राफ्ट लिस्ट में घटकर 12.33 करोड़ हो गई। यानी कुल 1.02 करोड़ नाम हटाए गए हैं। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 58.2 लाख नाम हटाए गए, जिनमें मृत, स्थानांतरित, लापता और डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं। राजस्थान में 41.85 लाख, गोवा में 1 लाख, पुडुचेरी में 1.03 लाख और लक्षद्वीप में 1,616 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए।

ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद मतदाता निर्धारित समय में फॉर्म-6 भरकर नाम जोड़ सकते हैं, सुधार कर सकते हैं या आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। फॉर्म-6 नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), तहसील, SDM कार्यालय, इलेक्शन ऑफिस या चुनाव आयोग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। फॉर्म भरते समय सही नाम, पता, उम्र और मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है। दस्तावेज़ों में पहचान के लिए आधार, पैन या पासपोर्ट, पते के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल या बैंक पासबुक और उम्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट लगानी होगी।

BLO फॉर्म जमा होने के बाद जांच करेगा और जरूरत पड़ने पर मतदाता को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। सभी विवरण सही पाए जाने पर नाम अंतिम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा। SIR का दूसरा चरण फरवरी 2026 तक चलेगा और अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी 2026 को जारी होगी। इसके तहत देशभर के मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा और नए मतदाता जोड़े जाएंगे।

Related Articles

Back to top button