Silver-Gold Price: सस्ता हुआ सोना, चांदी में उछाल, यहां जाने भाव
मुंबई। (Silver-Gold Price) विदेशों में पिछले सप्ताह सोने में रही गिरावट से घरेलू स्तर पर भी पीली धातु में नरमी रही। जबकि वैश्विक तेजी के कारण चाँदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी गई।
गत सप्ताह एसीएक्स वायदा बाजार में सोना 44 रुपये टूटकर सप्ताहांत पर 49,096 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। (Silver-Gold Price) सोना मिनी भी 20 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 49,111 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
Silver-Gold Price: सस्ता हुआ सोना, चांदी में उछाल, यहां जाने भाव
(Silver-Gold Price) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पीली धातु पर दबाव रहा। सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 11.95 डॉलर कमजोर हुआ और शुक्रवार को 1,844.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 9.60 डॉलर की नरमी के साथ 1,849.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर सप्ताह के दौरान 1.50 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 27.02 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।
घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चाँदी 3,064 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 69,706 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 2,988 रुपये उछलकर 69,688 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।