बिज़नेस (Business)

मंदी की आहट… 57 साल की सबसे बड़ी गिरावट, जापान, ताइवान और अमेरीका के बाजारों में भी भूचाल

मुंबई। मंदी की आहट से शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है..जो कि 57 साल की रिकॉर्ड गिरावट है.. जापान, ताइवान, अमेरीका समेत कई देशों के बाजार में भूचाल आ गया है..जिसका असर भारत पर भी दिख रहा है…दरअसल, इस गिरावट के पीछे ग्लोबल कारण हैं, भारत की इकोनॉमी मजबूत है और बाजार को ये पता है. लेकिन दूसरे देशों को देखें तो वहां हाहाकार मचा है, जिसका असर अब भारतीय बाजारों पर दिख रहा है. वहीं दुनिया की सबसे बड़ी मजबूत इकोनॉमी अमेरिका का भी बुरा हाल है. फिलहाल US फ्यूचर्स से इस बात का संकेत मिल रहा है कि बाजार की गिरावट फिलहाल रुकने वाली नहीं है. डाओ जोंस फ्यूचर्स में 400 प्वाइंट्स का गिरावट में दिख रहा है. वहीं जापान का शेयर बाजार निक्केई 12 फीसदी से ज्यादा गिर गया है, पिछले 37 साल के दौरान एक दिन में ये सबसे बड़ी गिरावट है. 1987 के बाद आज का दिन यहां के बाजार के लिए सबसे खराब रहा.

इसके अलावा अमेरिका में बेरोजगारी दर भी अनुमान से ज्यादा रहने पर शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा. अमेरिकी डॉलर की दरें और ट्रेजरी यील्ड में भी वृद्धि हुई. अमेरिकी शेयर बाजार में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Nvidia, Intel, Apple, ब्रॉडकॉम इंक (Broadcom Inc) जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.

Related Articles

बिज़नेस (Business)

मंदी की आहट… 57 साल की सबसे बड़ी गिरावट, जापान, ताइवान और अमेरीका के बाजारों में भी भूचाल

मुंबई। मंदी की आहट से शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है..जो कि 57 साल की रिकॉर्ड गिरावट है.. जापान, ताइवान, अमेरीका समेत कई देशों के बाजार में भूचाल आ गया है..जिसका असर भारत पर भी दिख रहा है…दरअसल, इस गिरावट के पीछे ग्लोबल कारण हैं, भारत की इकोनॉमी मजबूत है और बाजार को ये पता है. लेकिन दूसरे देशों को देखें तो वहां हाहाकार मचा है, जिसका असर अब भारतीय बाजारों पर दिख रहा है. वहीं दुनिया की सबसे बड़ी मजबूत इकोनॉमी अमेरिका का भी बुरा हाल है. फिलहाल US फ्यूचर्स से इस बात का संकेत मिल रहा है कि बाजार की गिरावट फिलहाल रुकने वाली नहीं है. डाओ जोंस फ्यूचर्स में 400 प्वाइंट्स का गिरावट में दिख रहा है. वहीं जापान का शेयर बाजार निक्केई 12 फीसदी से ज्यादा गिर गया है, पिछले 37 साल के दौरान एक दिन में ये सबसे बड़ी गिरावट है. 1987 के बाद आज का दिन यहां के बाजार के लिए सबसे खराब रहा.

इसके अलावा अमेरिका में बेरोजगारी दर भी अनुमान से ज्यादा रहने पर शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा. अमेरिकी डॉलर की दरें और ट्रेजरी यील्ड में भी वृद्धि हुई. अमेरिकी शेयर बाजार में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Nvidia, Intel, Apple, ब्रॉडकॉम इंक (Broadcom Inc) जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button