छत्तीसगढ़
46 एकड़ जमीन के आधार पर लाखों रुपए धान की बिक्री, 102 ग्रामीणों को तहसील में बुलाकर किया परेशान, बीजेपी ने साधा निशाना

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। प्रदेश के खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जमीन घोटाले के मामले को लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री के निजी सचिव रहे भूपेंद्र यादव के नाम पर शासकीय जमीन को पट्टा बनवा कर अपने नाम कर लिया। साथ ही उस 46 एकड़ जमीन के आधार पर लाखों रुपए धान की बिक्री भी की गई. जिसमे प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा जिस तरह से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई। तो जांच के नाम पर 102 ग्रामीणों को तहसील बतौली में बुलाकर बेवजह परेशान किया जा रहा है. जिसका जाँच करना चाहिए। उनका किया नही जा रहा हैं.
अगर जिला प्रशासन के द्वारा शासकीय जमीन का पट्टा बनवाने वाले लोगो सहित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर 7 दिनों में कोई कार्रवाई नही हुई तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।