National: एक्शन में दिल्ली पुलिस, 200 उपद्रवियों को लिया हिरासत में, लगा ये आरोप

नई दिल्ली। (National) दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। इन उपद्रवियों पर दंगा भड़काने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं। अब इनसे हिंसा को लेकर पूछताछ की जाएगी।
(National) बता दें कि मामले में डकैती और अपराधिक साजिश की भी एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, अब तक हिंसा को लेकर 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
Raipur: जानिए क्यों छात्रों ने किया कुलपति के चेंबर का घेराव, पढ़िए क्या है पूरा माजरा
वहीं, हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है। (National) दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और पूरी जानकारी सौंपेगी।
Raipur: दिल्ली किसान हिंसा मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, कहा- यह सरकार के द्वारा प्रायोजित घटना
दूसरी ओर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुड़दंगियों की पहचान करने में जुटी हुई है। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के आसपास बुधवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पर प्रदर्शनकारियों की संख्या भी कम हो गई है।