जम्मू-कश्मीर में SIA की 8 जगह छापेमारी, यासीन मलिक का घर भी शामिल; 35 साल पुराना कश्मीरी पंडित सरला भट हत्याकांड फिर खुला

जम्मू। श्रीनगर में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने आठ ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अप्रैल 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट के अपहरण और हत्या से जुड़े मामले में हो रही है।
जिन ठिकानों पर छापे पड़े, उनमें जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक का मैसूमा स्थित घर भी शामिल है। छापेमारी के दौरान डिप्टी एसपी आबिद हुसैन, एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। यासीन मलिक फिलहाल टेरर फंडिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उनका बेटा गुलाम कादिर मलिक भी तिहाड़ में बंद है।
अधिकारियों के अनुसार, ये छापे एफआईआर संख्या 56/1990 के तहत हो रहे हैं, जिसमें हत्या (302 RPC), साजिश (120 RPC), आर्म्स एक्ट और टाडा की धाराएं लगी हैं। यह मामला पहले निगीन पुलिस थाने में दर्ज था, लेकिन अब SIA इसकी जांच कर रही है। हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ऐसे पुराने मामलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया था।
सरला भट, अनंतनाग की 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित नर्स थीं, जो श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) में कार्यरत थीं। 18 अप्रैल 1990 को उनका हब्बा खातून छात्रावास से अपहरण हुआ। अगली सुबह सौरा के मल्लाबाग में उनकी गोलियों से छलनी लाश मिली। उस समय अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया था। SIA की कार्रवाई का उद्देश्य इस 35 साल पुराने केस की कड़ियों को जोड़ना और दोषियों को सजा दिलाना है। छापों के दौरान कई दस्तावेज और सामान जब्त किए गए हैं, जिन्हें अब जांच में खंगाला जाएगा।