छत्तीसगढ़
SI रिजल्ट जारी, लिस्ट में 959 अभ्यर्थियों का नाम शामिल

रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है…SI अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हो गया है…रिजल्ट लिस्ट में 959 अभ्यर्थियों का नाम शामिल हैं..बता दें कि पिछले 6 साल से अभ्यर्थियों का रिजल्ट अटका हुआ था..जिसके जारी करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी..