छत्तीसगढ़बेमेतरा

ड्यूटी पर तैनात एसआई की बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान मौत, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

बेमेतरा। जिले में ड्यूटी पर तैनात एसआई की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान SI की मौत हो गई। डाॅक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है।

मृतक एसआई का नाम जयराम गंगबर है। जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर जयराम गंगबर बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में पदस्थ थे। आज सुबह वो ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है। पुलिस ने इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी है।

Related Articles

Back to top button