Shrilanka Crisis: देश में आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों से भिड़े समर्थक

नई दिल्ली। देश में आर्थिक संकट के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और पूरे देश में इमरजेंसी लागू है. इस बीच भारी विरोध के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजपक्षे के समर्थकों की ओर से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के ऑफिस के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद राजधानी कोलंबो में सेना तैनात की गई है.
प्रदर्शनकारियों से भिड़े समर्थक
प्रदर्शनकारियों पर किए गए राजपक्षे समर्थकों के हमले में 78 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. श्रीलंकाई अधिकारियों ने सोमवार को पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है और दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफा का ऐलान किया है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला करने का आरोप
राजपक्षे के नेताओं और उनके समर्थकों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला करने का आरोप है. कोलंबो में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, टेंपल ट्रीज पर जमा हुए राजपक्षे समर्थकों ने महिंदा राजपक्षे से अपने पद पर बने रहने की अपील भी की थी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इस बीच राष्ट्रपति ने हिंसा ने घटनाओं की निंदा की है.