छत्तीसगढ़ में श्री रामलला दर्शन योजना को नई उड़ान, विशेष ट्रेन 15 जुलाई को रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना को नया आयाम देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ जन-जन से जुड़ रही है। इस ऐतिहासिक पहल के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन 15 जुलाई को रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी। मुख्यमंत्रीसाय स्वयं इस विशेष यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होने वाली इस विशेष ट्रेन के अवसर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा, प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, रेलवे और आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेशवासियों को जीवन में एक बार अयोध्या धाम में श्रीराम लला के दर्शन का अवसर दिलाने के लिए 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के बीच एमओयू साइन हुआ था। इसके तहत 5 मार्च 2024 को पहली विशेष ट्रेन रायपुर से रवाना हुई थी, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री साय ने किया था।
इसके बाद 11 मार्च को बिलासपुर संभाग, 19 जून को सरगुजा संभाग और 26 जून को दुर्ग-बस्तर संभाग से विशेष ट्रेनें रवाना हुईं। अब तक करीब 22,100 श्रद्धालु श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य पा चुके हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह योजना न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त कर रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी गौरव दिला रही है। भविष्य में विशेष साप्ताहिक ट्रेनें निरंतर श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम ले जाती रहेंगी।