देश - विदेश

सर्वे रिपोर्ट: NDA सरकार की उपलब्धि-राममंदिर, सबसे बड़ी चुनौती-बेरोजगारी

दिल्ली। हाल ही में कराए गए एक बड़े सर्वे में मोदी सरकार को लेकर जनता की राय सामने आई है। 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किए गए इस सर्वे में 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 52 प्रतिशत लोग सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं, जबकि 27 प्रतिशत लोगों ने असंतोष जताया है।

पीएम मोदी के प्रदर्शन पर राय

सर्वे के अनुसार, 34 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को “बहुत अच्छा” कहा, जबकि 24 प्रतिशत ने इसे “अच्छा” माना। वहीं 13 प्रतिशत लोगों ने इसे खराब और 14 प्रतिशत ने बहुत खराब करार दिया।

सरकार की उपलब्धियां

जनता की नजर में NDA सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि राममंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर रही, जिसे 17 प्रतिशत लोगों ने पहला स्थान दिया। 12 प्रतिशत लोगों ने “ऑपरेशन सिंदूर” को बड़ी सफलता माना। वहीं 10 प्रतिशत ने बुनियादी ढांचे के विकास और 9 प्रतिशत ने अनुच्छेद 370 हटाने को अहम उपलब्धि बताया। इसके अलावा 7 प्रतिशत लोगों ने कल्याणकारी योजनाओं और 6 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन को सरकार की खास उपलब्धि कहा।

सरकार की विफलताएं

कमियों की बात करें तो बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा रहा। 27% लोगों ने बेरोजगारी को सरकार की सबसे बड़ी विफलता बताया। 21 प्रतिशत ने महंगाई को गंभीर समस्या माना। वहीं 7 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक विकास की धीमी गति, 6 प्रतिशत ने सांप्रदायिक हिंसा और 5 प्रतिशत ने महिला सुरक्षा को विफलता बताया।

कुल मिलाकर, सर्वे से साफ है कि मोदी सरकार को धार्मिक और विकास कार्यों की उपलब्धियों पर सराहना मिली है, लेकिन बेरोजगारी और महंगाई अब भी सबसे बड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button