शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (BJP) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अंबिकापुर के घड़ी चौक में जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया.
इधर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष नकुल सोनकर ने राज्य के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन में शासन प्रशासन की घोर लापरवाही से दलित समाज के 5 व्यक्तियों के असमय में मौत हो गई.
(BJP) जिसकी वजह से दलित समाज के पांच व्यक्तियों के असमय मौत के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और शासन प्रशासन मौन हैं. जिसका भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा घोर निंदा कर रही है.
अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिले.नहीं तो भाजपा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।